कोरोना वायरस के कहर से दुनिया के अधिकांश देश बेहाल चल रहे हैं। धरती का शायद ही कोई ऐसा कोना बचा होगा, जहां इस जानलेवा वायरस के कदम न पड़े हों। यूरोप में जहां हालात भयावह हैं, वहीं भारत में भी इस वायरस ने कई राज्यों में जनजीवन को ठप कर दिया है। इंटरनेट हो या पान की दुकान, शहर हों या गांव, हर जगह कोरोना वायरस चर्चा का केंद्र बना हुआ है। दुनिया में 3 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं, 13 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, और यह संख्या बढ़ती ही जा रही है।
Live: देश में Coronavirus से पीड़ित लोगों की संख्या हुई 360, कई राज्यों ने किया लॉकडाउन का ऐलान
• SATYA NARAYAN SHARMA